पंजाब सरकार अब लोगों के भारी भरकम चालान करके अपना खजाना भरने के रास्ते पर चली: संदीप सैनी

sandeep-saini-aginst-center-govt-india.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आम आदमी पार्टी के राज्य उपप्रधान एवं विधानसभा हलका होशियारपुर के इंचार्ज संदीप सैनी ने एक प्रैस बयान के द्वारा कहा की पंजाब में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्मानो मे भारी बढ़ोतरी कर पंजाब सरकार का भ्रष्टाचारी चेहरा नंगा हो चुका है उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार पूरी तरह से आम जनता की आर्थिक लूट करने का कोई भी मौका छोडऩा नहीं चाहती और इसी कड़ी के तहत मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्मानो में भारी बढ़ोतरी की गई है, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि पंजाब में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं और सरकार का ध्यान सिर्फ और सिर्फ लोगों की जेब से ज्यादा से ज्यादा धन निकालने में लगा हुआ है।

Advertisements

जबकि पंजाब में हर कारोबार आज भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है और यह सिर्फ और सिर्फ सरकार की नाकामियों की वजह से है। संदीप सैनी ने कहा कि भारी जुर्मानो से लोगों में जागरूकता नहीं आएगी बल्कि पंजाब की सडक़ों पर भ्रष्टाचार ही बढ़ेगा। इसलिए पंजाब सरकार को चाहिए कि वह खाली खजाना लोगों की जेबों पर डाका डाल भरने की बजाएं अपनी नीतियों में सुधार करते हुए उद्योगों को पुन जीवित करें और भारी जुर्मानो की नीति को वापस ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here