तीसरे रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित, मेजर सरीन ने किया संबोधित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चौधरी फिलिंग स्टेशन एडं आजाद क्लब की तरफ से रविवार 22 दिसंबर को तीसरा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस कैंप के दौरान एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन ने विशेष तौर से पहुंचकर कैंप का उद्घाटन किया तथा युवाओं को संबोधित किया।

Advertisements

इस दौरान ब्लड डोनेशन टीम के सदस्यों की तरफ से 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। बब्बी चौधरी, पार्षद ब्रहम्शंकर जिम्पा, मोहन लाल पहलवान, एडवोकेट इंदरपाल सिंह धन्ना, पूर्व सरपंच जुगल ठाकुर, सुभाष शर्मा, विक्की भोपला व एडवोकेट रोहित जोशी ने कैंप में विशेष तौर से पहुंचकर अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर मुख्यतिथि मेजर अमित सरीन ने ब्लड डोनेशन संस्था तथा चौधरी फिलिंग स्टेशन एंड आजाद क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंपों के आयोजनों से युवाओं में जागरूकता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से मानवीय शरीर में स्वास्थ्य लाभों का बढ़ावा होता है तथा हमें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए ताकि भविष्य मेें होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से ह्रदयघात जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है व शरीर को तंदरुस्त बनाने में भी सहायक है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से झिझकने की बजाए आगे आकर इस समाज सेवा के कार्य में योगदान देना चाहिए ताकि रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को जीवन दान दिया जा सके। इस अवसर पर संस्था के सदस्य सोनी, हैप्पी, रोकी, जीता, हीरा, रणजीत सिंह, पिंदा, टोनी, संदीप, दीपक, हरप्रीत, बिंदी, मनजीत, नरेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here