बी.एड. अध्यापक फ्रं ट की तरफ से वरिष्ठता के मुद्दे को लेकर बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले काफी लंबे समय से अपनी जायज मांगों के लिए संघर्षरत बी.एड. अध्यापक फ्रं ट होशियारपुर की एक अहम बैठक जिला प्रधान सुरजीत राजा, जसबीर तलवाड़ा, प्रदेश कमेटी सदस्य वरिंदर विक्की, सीनियर प्रधान उपकार पट्टी और परमजीत माहिलपुर की अध्यक्षता में शहीद उधम सिंह पार्क, होशियारपुर में हुई। बैठक को संबोधिकर करते हुए जिला प्रधान सुरजीत राजा, उपकार पट्टी, परमजीत ने कहा कि बी.एड. अध्यापकों की सीनियरता को लेकर जो केस माननीय हाई कोर्ट में किया गया है उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बी.एड. अध्यापक पूरी तरह तैयार हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोर्ट का सहारा लेकर उन्हें फ्रं ट की मुख्य मांगों से भटकाया जा रहा है जबकि हाई कोर्ट में सीनियरता के मुद्दे को लेकर वह पहले ही केस जीत चुके हैं। इस बैठक को संबोधन करते हुए जसवीर तलवाड़ा, वरिंदर विक्की, तिलक राज और संदीप बडवाल ने कहा कि फ्रं ट को जानबूझ कर मुख्य मुद्दे पुरानी पैंशन बहाली, जिस के लिए फ्रं ट पहले ही लड़ाई लड़ रहा है, उसका ध्यान भटकाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया जा रहा है पर फ्रं ट इसका हर जवाब देने के लिए तैयार बर तैयार है। इस बैठक को संबोधित करते हुए हरबिलास, दीपक, जीवन, राज कुमार, तरसेम सिंह और मनजीत ने कहा कि फ्रं ट की प्रमुख मांगें जैसे कि पुरानी पैंशन बहाली, ठेके पर की हुई सर्विस का लाभ, प्रईमरी अध्यापकों का ग्रेड 4600 करने के लिए और कई अन्य जायज मांगों से फ्रं ट का ध्यान हटाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया जा रहा है। इस मौके हरिंदर टांडा, परमिंदर बुल्लोवाल और लखविंदर गढ़शंकर ने कहा कि वह फ्रं ट की तरफ से हर लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं जो सीनियरता के मुद्दे को लेकर हाई कोर्ट के फैसले को होशियारपुर जिले की तरफ से चैलेंज किया गया है, उसका उपयुक्त जवाब देने के लिए फ्रं ट बिलकुल तैयार है। आज की इस बैठक में रजिंदर सिंह, प्रेम कुमार, विजय कुमार, अनुपम रतन, जतिंदर कुमार, सलिंदर पाल, हरिंदर पाल, जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रदीप शर्मा, रोशन लाल, परमिंदर सिंह, हरीश कुमार, राम पाल पठानिया, नरेश कुमार, सतविंदर सिंह, संजीव नरियाल और देस राज आदि भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here