मिड-डे-मील कार्यालय कर्मचारी व कुक वर्कर यूनियन करेगी भूख हड़ताल

– 13 फरवरी को चंडीगढ़ में की जाएगी भूख हड़ताल: प्रदेश प्रधान-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मिड-डे-मील कार्यालय कर्मचारी-कुक वर्कर यूनियन ने सरकार और अफसरशाही के टाल-मटोल रवैये से तंग आ कर मुलतवी किए संघर्ष को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। इस मौके प्रदेश प्रधान प्रवीण शर्मा जोगीपुर और जिला प्रधान ने प्रैस बयान में बताया कि दिसंबर 16 में कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के लिए अकाली-भाजपा सरकार ने विधानसभा में एक्ट पास किया था जोकि महज कागज बनकर रह गया है। इस एक्ट मुताबिक मुलाजिमों को पक्के करने पर कोई भी वित्त बोझ नहीं पड़ेगा। परंतु फिर भी सरकार /अफसरशाही मुलाजिमों को रैगूलर करने के लिए पता नहीं इस बात से टाल-मटोल रही है। प्रैस सचिव राजेश ने बयान जारी करते कहा कि सरकार और अफसरशाही के बुरे रवैए, मिड-डे मील कार्यालय मुलाजिमों और कुक वर्करों के साथ किए जा रहे धक्के, एक्ट जारी होनेसे बावजूद रैगूलर आर्डर जारी न करने, कुक्कों को तनख्वाह में महज 500 रुपए पे का ना मात्र बढ़ाकर उसको भी लागू न करके भूख हड़ताल जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर है। मुलाजिमों द्वारा ठेका मुलाजिम एक्शन कमेटी के बैनर तले पहली फरवरी से भूख हड़ता करने की घोषणा की परंतु सोनल विभाग द्वरा मुलाजमों की मांगों से कर्रवाई करके इसको मुलतवी कर दिया था। परंतु समूह विभागों द्वारा पत्र जारी होने के 9 दिन बीत जाने पर भी किसी विभाग के अधिकारियों ने मुलाजमों की मांगों की ओर कोई ध्यान दिया दिया। जिससे मुलाजिमों को मजबूर न यह कदम दुबारा उठाने पड़ रहे है। नेताओं ने कहा कि हम सरकार के साथ बातचीत हल निकालन चाहते है परंतु सरकार/अफसरशाही मुलाजिमों को अंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है। 13 फरवरी को चंडीगढ़ के सैक्टर 17 में ठेका मुलाजम एक्शन कमेटी के बैनर तले किए जा रहे संघर्ष में मिड-डे मील कार्यालय कर्मचारी और कुक वर्कर शामिल होंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here