विकास कार्यों में गुणवत्ता से नहीं किया जाएगा कोई समझौता: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर में करवाए जा रहे विकास कार्यों में वे कार्य की गुणवत्ता की ओर विशेष ध्यान दे रहे हैं और उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। वे वार्ड नंबर 22 के गांव पिपलावालां में वाटर सप्लाई व सीवरेज पाइप डालने के कार्य की शुरुआत के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाके में वाटर सप्लाई व सीवरेज की काफी लंबे समय से मांग थी, जिसको पहल के आधार पर हल करवाते हुए यहां कार्य शुरु करवाया गया है।

Advertisements

– कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 22 में शुरु करवाया वाटर सप्लाई व सीवरेज का कार्य

कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर में 100 प्रतिशत व वाटर सप्लाई व सीवरेज डलवाया जा रहा है ताकि लोगों को आधारभूत सुविधाओं से वंचित न होना पड़े। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की क्वालिटी में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर स्वयं जाकर कार्य की क्वालिटी का निरीक्षण करेंगे व एक विशेष टीम से इस पूरे कार्य की निगरानी भी करवाएंगे। कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है। शहर में करोड़ों रु पए के विकास प्रोजैक्ट चल रहे हैं और आने वाले समय में और भी विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि लोगों को हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर पार्षद गुरप्रीत कौर, अवतार सिंह, ओंकार सिंह धामी, हरबंस सिंह, बलदेव सिंह, जरनैल बैंस, देसराज, सुरजीत लाल, प्रदीप कुमार, जसवंत राय काला, मदन लाल, हरबंस लाल, सुरिंदर कौर, जसप्रीत कौर, भोली बैंस, लाली राम बैंस, अमन कुमार, नछत्तर कौर, वीना कुमारी, गुरपाल कौर के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here