राष्ट्रीय लोक अदालत: 1794 केसों में से 966 केसों का मौके पर निपटारा

होशियारपुर ( स्टैलर न्यूज़) जिला कानूनी सेवाएं अथारटी होशियारपुर द्वारा पंजाब कानूनी सेवाएं अथारटी के चेयरमैन जस्टिस एस.एस. सारों माननीय जज पंजाब और हरियाना हाई कोर्ट के निर्देशानुसार और होशियारपुर जिले के एडमनिस्ट्रेटिव जज जस्टिस जतिंदर चौहान माननीय पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट की अगवाई में जिले में वर्ष 2017 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस मौके पर अदालत में एम.ए.सी.टी., क्रीमिनल कंपायूडएबल केसों, रैवन्यू, ट्रैफिक चलान, फैमली, लेबर मामले के अलावा बैंक रिकवरी केस, बिजली, पानी के बिलों और सिविल केसों का निपटारा करवाने के लिए जिला होशियारपुर में 7 बैंच, दसूहा, मुकेरियां और गढ़शंकर में 1-1 बैंच का गठन किया गया। यह लोक अदालत माननीय चेयरमैन जिला कानूनीसेवाएं अथारटी सुनील कुमार अरोड़ा जिला व सैशन जज की देख-रेख में लगाई गई। जिला होशियारपुर की राष्ट्रीय लोक अदालत में 1794 केसों की सुनवाई हुई और 966 केसों का मौके पर निपटारा किया गया और पक्षों को कुल 13,56,33,266 रुपए की राशी के कलेम दिलवाए गए। जिला व सैशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारटी सुनील कुमार अरोड़ ने आम जनता को अपील की कि वह अधिक से अधिक केसों का निपटारा इन लोक अदालतों द्वारा करवाकर लाभ प्राप्त करे। इन लोक अदालतों में केस लगाने के साथ समय और धन की बचत होती है। उन्होंने बताया कि इन लोक अदालतों के फैसले को दीवानी डिग्री मानयता है। इस मौके पर सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारटी रवि गुलाटी और जिला बार एसोसिएशन के प्रधान आर.पी.धीर भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here