लायंस क्लब ने गांव शेरपुर बातियां में लगाया शूगर चैकअप कैंप

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। लायंस क्लब होशियारपुर की तरफ से प्रधान लायन बरजिंदरजीत सिंह की अगुवाई में गांव शेरपुर बातीयां में शूगर चैकअप तथा इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया। गांव के पंचायत घर में अस्पताल से आए हुए माहिर डाक्टरों ने गांव के करीब 200 मरीजों की शूगर की जांच की तथआ उन्हें इससे बचाव के लिए उपाये बताए।

Advertisements

प्रधान बरजिंदरजीत सिंह ने कहा कि क्लब की तरफ से यह कैंप लगाने का उद्देश्य है कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सुचेत रहें तथा समय-समय पर अपना चैकअप करवाते रहें। क्योंकि, आम तौर पर देखा गया है कि शहर से दूर दराज गांवों में लोगों को इस तरह की जागरुकता की जरूरत है। इस लिए ही क्लब की तरफ से शहर से दूर इस गांव को चुना गया है। इस मौके पर लायन महावीर सिंह, धरशाह सिंह, रमन जग्गी, विनोद पसान, सतीष गुप्ता, नरिंदर सैनी, संजीव बेदी, अजय चावला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here