पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मुख्यारोपी गिरफ्तार

-11 फरवरी को पुलिस को गांव शेरपुर बातियां से मिली थी अधजली लाश-
-रिपोर्ट: संदीप डोगरा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। 11 फरवरी 2017 को गांव शेरपुर बातियां से मिली अधजली लाश के मामले को होशियारपुर पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंधी आज यहां आयोजित हुई पत्रकारवार्ता में एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर ने बताया कि 11 फरवरी 2017 को पुलिस को गांव शेरपुर बातियां से एक अधजली लाश गड्ढे में दबी हुई मिली थी। मृतक की पहचान गगन उर्फ गग्गी पुत्र देवराज निवासी गांव डाडा के तौर पर हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के पिता देवराज के बयान पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को पूछताछ दौरान पता चला कि गगन 9 फरवरी को गांव डाडा में मंदिर के पास आग सेकने गया था। इस दौरान गगन व उसके एक साथी रामधन पुत्र मसत राम निवासी थप्पलां थाना गगरेट, हिमाचल प्रदेश जिसने गगन की हत्या की दोनों ने पहले शराब पी तथा दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। जिसके बाद रामधन ने गगन का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को खेत में सफेदे के पेड़ के पास ले जाकर जला दिया। इस उपरांत उसने गगन की अधजली लाश को पास ही एक गड्ढे में दबा दिया था। 11 फरवरी को पुलिस को एक खेत के समीप गड्ढे से गगन का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी तथा अलग-अलग थियूरियों पर काम करते हुए पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंची तथा पुलिस ने 14 फरवरी को गांव सलेरन में एक विशेष नाके दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisements

-इन अधिकारियों ने की थी मामले की जांच-
इस मामले की जांच के लिए एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर ने एस.पी. हरप्रीत सिंह मंडेर की अगुवाई में डी.एस.पी. समीर वर्मा व सुखअमृत सिंह, इंस्पैक्टर सुखपाल सिंह थाना प्रमुख सदर तथा इंस्पैक्टर गुरिंदर सिंह सी.आई.ए. स्टाफ इंचार्ज पर आधारित टीम गठित की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here