91 किलोग्राम चूरापोस्त सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

-आरोपी लंबे समय से श्रीनगर से चूरापोस्त कर रहे थे होशियारपुर में विभिन्न ग्राहकों को सप्लाई:एस.एस.पी. भुल्लर
-रिपोर्ट: संदीप डोगरा-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर के निर्देशों पर जिला पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ चलाई गई मुहिम को तहत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सी.आई.ए. स्टाफ पुलिस ने तीन लोगों को काबू करके उनके पास से 91 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. हरचरन सिंह भुल्लर ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज गुरिंदर सिंह द्वारा पुलिस पार्टी के साथ गांव बूथगढ़ टी-प्वाइंट पर विशेष नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान गांव बूथगढ़ की तरफ से एक क्वालिस कार (जे.के.-02, पी-4040) को शक के आधार पर रोक कर जब उसकी चैकिंग की तो उसमें से 91 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार दर्शन कुमार निवासी जानीपुर जम्मू, मुस्ताक अहमद निवासी वाकम थाना चाडल जिला बडग़ांव और बशीर अहमद थाना चाडल जिला बाडग़ांव को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 19 के तहत धारा 15/61/85 एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। एस.एस.पी. ने बताया कि पूछताछ दौरान आरोपियों ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से श्रीनगर से चूरापोस्त लाकर होशियारपुर में विभिन्न ग्राहकों को सप्लाई करते थे। एस.एस.पी. ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा ताकि पूछताछ में मामले की तह तक पहुंचा जा सके।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here