154वें समारोह दौरान संतोष पुरी ने 15 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से श्री राम भवन चांद नगर बहादुरपुर में जरूरतमंद परिवारों को राशन देने की श्रृंखला तहत 154वें राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संतोष पुरी ने अपने पति प्रेम पुरी की याद में 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। इस मौके पर उनके साथ पूजा उप्पल एवं अमीर उप्पल, वरिंदर चोपड़ा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यतिथि संतोष पुरी ने कहा कि अन्नदान सबसे बड़ा दान है।

Advertisements

इसलिए सभी सामथ्र्य वान लोगों को निसहारा लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहना चाहिए। इससे पहले मुख्य तिथि को मंडल द्वारा किए जा रहे जन कल्याण कार्यों केबारे में महिंदरपाल गुप्ता महासचिव द्वारा बताया गया उन्होंने कहा कि मंडल में एक वैस्टी वैन लोगों की भलाई के लिए शुरू की गई है जिसमें शोकाग्रस्त परिवार मृतक देह वाली गाड़ी के साथ वैस्टी वैन में अपने रिश्तेदारों एवं मित्रों को शमशान घाट तक ले जा सकते हैं और वापसी में उनको वापिस घर छोडऩे का इंतजाम है। इस वैस्टी वैन को कोई भी शव वाहन के साथ बुक करवा सकता है।

इस अवसर पर मंडल के प्रधान जे.पी. कश्यप, रविंदर शर्मा, निहाल चंद, एसपी गौतम, बलवीर, सुरिंदर ओहरी, रमन वर्मा, तिलक राज वर्मा, सुनील प्रिय, शांति स्वरूप, जे.के. शर्मा, महेश कुमार, सुरिंदर लक्की, रमन खन्ना, राजकुमार सैनी, अश्विनी शर्मा, साहिल आदि मंडल सदस्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here