होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। भगवान गणेश अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेश हैं। कल यानी 13 जनवरी, सोमवार को तिल चतुर्थी है। यदि इस दिन नीचे लिखा उपाय करें तो धन संबंधी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। यह तिथि व उपाय बहुत ही विशेष हैं। इस उपाय से भक्त जल्दी ही धनवान बन जाता है।
उपाय- तिल चतुर्थी के दिन (13 जनवरी दिन सोमवार) घर में श्वेतार्क गणपति अर्थात आंकड़े के गणेश की स्थापना करें व उन्हें तिल-गुड़ के लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद लाल चंदन की माला से नीचे लिखे मंत्र का 5 माला जप करें। यह क्रम लगातार 21 दिनों तक जारी रखें। आप देखेंगे कि कुछ दिन समय में पैसे से संबंधित आपकी हर समस्या दूर जाएगी। मंत्र – ऊँ नमो सिद्धिविनायकाय सर्वकार्यकत्र्रे सर्वविघ्नप्रशमनाय