टांडा के 12 हजार 675 बच्चों को पिलाई जाएंगी पोलियो रोधी बूंदे: एस.एम.ओ

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। जीरो से पांच साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदे पिलाने के लिए 19 जनवरी रविवार से तीन दिवसीय नैशनल प्लस पोलियो राउंड 2020 मुहिम की शुरुआत की जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते एस.एम.ओ. टांडा डा. केवल सिंह ने नोडल अधिकारी तथा फील्ड सुपरवाईजऱ स्टाफ की हाजरी में बताया कि कि इस मुहिम दौरान ब्लाक टांडा के 12 हजार 675 बच्चों को सेहत विभाग की टीमों द्वारा पोलियो रोधी बूंदे पिलाई जाएंगी।

Advertisements

इसके लिए 68 बूथ बनाए गए है जबकि ट्रांजिट पॉइंट तथा दो मोबाइल टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि 20 तथा 21 जनवरी को स्टाफ की ओर से घर-घर जा के भी पोलियो रोधी बूंदे बच्चों को पिलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सिखलाई दी जा रही है तथा इसके स्ताह ही इस मुहिम में समाजसेवी संस्थाओं का सहयोग भी होगा। इस मौके डा. करन विर्क, डा. के.आर बाली, डा. करमजीत सिंह, डा. हरप्रीत सिंह, बलराज सिंह, कुलवीर सिंह, जतिंदर सिंह आदि भी मौजूद हे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here