आर.के.चोपड़ा व वासूदेव ने शिक्षार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:गुरजीत सोनू। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वै-रोजगार सिखलाई संस्था होशियारपुर की तरफ से कंप्यूटराईज अकाऊटिंग का कोर्स खत्म होने पर पंजाब नैशनल बैंक के ची$फ लीड जि़ला मैनेजर आर.के.चोपड़ा तथा वित्तिय साखरता काउंसलर वासूदेव की अध्यक्षता में शिक्षार्थीयों को प्रमाण पत्र बांटे गए। इस मौके पर उन्होंने संस्था में शुरू हुए ट्रेनिंग प्रोग्राम ब्यूटी पार्लर मैनेजमैंट का भी उद्घाटन किया।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके शिक्षार्थियों को व्यर्थ न रहकर अपना कोई न कोई काम धंधा शुरू करने या किसी न किसी तरह का भी कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संस्था के फैक्लटी साक्षी जोशी ने नए शुरू हुए ट्रेनिंग प्रोग्राम ब्यूटी पार्लर को शिक्षार्थियों को संस्था का मुख्य उद्देश्य बताते हुए संस्था के शुरू होने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग शुरू होगी जिसके लिए चाहवान उम्मीदवार अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। इस मौके पर संस्था के फैक्लटी साक्षी जोशी, हरपाल, सिमरन तथा डिंपल आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here