राजनीतिक पार्टियां आपसी सौहार्द और शांति के साथ पूरी करवाएं मतदान प्रक्रिया: सुन्दर शाम अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लोकतंत्र  के सबसे बड़े त्योहार चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाता भी उत्साहित हैं। इसलिए समस्त राजनीतिक पार्टियों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का यह फर्ज बनता है कि जिस प्रकार उन्होंने चुनाव प्रचार दौरान आपसी सौहार्द एवं शांति का परिचय दिया, उसी प्रकार 20 फरवरी मतदान वाले दिन भी इसी प्रकार व्यवहार करते हुए मतदान प्रक्रिया को पूरा करवाएं। यह अपील कांग्रेसी उम्मीदवार सुन्दर शाम अरोड़ा ने राजनीतिक पार्टियों से की। श्री अरोड़ा ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ उन सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने दिन रात एक करके चुनाव प्रचार किया और इस दौरान संयम बनाकर रखा ताकि हमारे शहर की शांति भंग न हो और अमन कानून की स्थिति भी बनी रहे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमें मतदान वाले दिन भी इसी स्वभाव एवं व्यवहार का परिचय देना है ताकि मतदान की मर्यादा बनी रहे और अधिक से अधिक लोग मतदान के लिए घरों से निकल सकें। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग जरुर करें और एक मजबूत सरकार के गठन में अपनी भागीदारी बनाएं ताकि प्रदेश का विकास हो सके और उनके द्वारा चुनी हुई सरकार नेक नीति एवं नेक नीयत से कार्य करती हुई प्रदेश एवं प्रदेश वासियों की तरक्की के लिए योजनाएं बनाकर लागू कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here