सैन्य सम्मान के साथ किया गया शहीद बलजिंदर सिंह का अंतिम संस्कार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। लेहलद्दाख में ड्यूटी पर तैनाती दौरान शहीद हुए टांडा के गांव जहूरा के सैनिक बलजिंद्र सिंह का आज 19 जनवरी को परिवार, रिश्तेदारों तथा सैंकड़ो लोगों द्वारा नम आंखों से सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 2 सिख लाईन के हवलदार बलजिंद्र सिंह पुत्र स्व. गुरबचन सिंह का 17 जनवरी को बीमारी के कारण ड्यूटी पर ही निधन हो गया। आज जब उसका पार्थिव शरीर उनके गांव जहूरा लाया गया तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई तथा सैंकड़ो लोगों ने नम आंखों से शहीद का अंतिम संस्कार किया।

Advertisements

गांव के श्मशानघाट में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया तथा सैनिकों की टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां, ए.डी.सी. हरप्रीत सूदन, एस.डी.एम. ज्योति बाला मट्टू व फ़ौज के अधिकारियों ने शहीद को फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर विधायक गिलजियां ने शहीद के परिवार को 5 लाख की वित्तिय मदद, 5 लाख का प्लाट, शहीद की माता को 2 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने का आश्वास दिया।

शहीद अपने पीछे माता कुंती देवी, पत्नी प्रदीप कौर, 4 वर्षीय 2 जुड़वाँ बेटे छोड़ गए हैं। इस मौके जिला सैनिक भलाई अधिकारी, नायब तहसीलदार ओंकार सिंह, सरपंच अश्वनी कुमार, राकेश वोहरा, अवतार सिंह खोखर, पुष्पिंदर सिंह, सरपंच हरभजन सिंह कलियाणपुर, शालू, पवन कुमार, कैप्टन नरेश कुमार, सूबेदार सुखवीर सिंह, पृथीपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here