नुक्कड़ नाटक खेल लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: रिषीपाल। ज्ञानी करतार सिंह मैमोरियल सरकारी कालेज टांडा में नशों के खिलाफ जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक खेला गया। प्रिंसीपल राजिंदर कौर के नेतृत्व में विद्यार्थियों को नशों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के थिएटर एंड टी वी विभाग के विद्यार्थियों ने रैड आर्ट पंजाब के बैनर तले इस नुक्क्ड़ नाटक का मंचन किया।

Advertisements

आखिर कदों तक, विषय पर आधारित इस नाटक के माध्यम से युवाओं को नशों के दलदल में ले जाने वाले कारणों, नशे के दुष्प्रभावों तथा इससे बचाव के तरीकों की जागरूकता भरपूर जानकारी दी गई। इस दौरान प्रिंसिपल नाटक मंचन टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया।

इस मौके वाइस प्रिंसिपल श्री राम वैद, प्रो.राज कुमार, प्रो.गुरमीत सिंह, प्रो.बलविंदर सिंह, प्रो.शशी बाला, प्रो.गगनदीप कौर, प्रो.गुरदेव सिंह, प्रो.शैफाली वालिया, प्रो.परमिंदर कौर, प्रो. राजेश कुमार, चौधरी भूपिंदर सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here