वार्ड में अमृत योजना के तहत डाली जाएगी 1.5 किलोमीटर वाटर सप्लाई की पाइप लाइन: पार्षद तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत वार्ड नंबर 4 में 1.5 किलोमीटर वाटर सप्लाई की पाइप लाइन डाली जाएगी। पिछले काफी समय से अमृत योजना में केन्द्र ने अपने हिस्से का फंड जारी कर दिया था, अब जबकि पंजाब सरकार द्वारा भी बनता हिस्सा दे दिया गया है, जिससे काम तेजी से शुरु हो चुका है। उक्त शब्द वार्ड पार्षद नीति तलवाड़ ने मोहल्ला निवसियों को इस संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए कहे।

Advertisements

पार्षद तलवाड़ ने कहा कि पार्षद बनने के उपरांत उनके सामने सबसे बड़ी समस्या बहुत से मोहल्लों में पानी एवं सीवरेज का न होना था। उन्होंने कहा कि मोहल्ला शिवशक्ति नगर जिसमें लगभग 1 किलोमीटर पानी की पाइप पड़ेगी, वहां के लोग लंबे समय से पानी न मिलने के कारण परेशान थे। ऐसे में अमृत योजना लोगों के लिए अमृत बनकर आई। उन्होंने इस योजना के तहत वार्ड में लोगों को पानी एवं सीवरेज की व्यवस्था हेतु उसे उचित तरीके से नगर निगम हाउस से पास करवाकर कार्य शुरु करवा दिया है।

पार्षद व मोहल्ला निवासियों ने केन्द्र व पंजाब सरकार का किया धन्यवाद

पार्षद तलवाड़ ने निगम मेयर व मौजूदा विधायक व कैबिनेट मंत्री जो कि हाउस के भी सदस्य हैं उनका अपने वार्ड में काम शुरु करवाने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि अब गर्मियों के मौसम में वार्ड में पानी की कमी से लोगों को नहीं जूझना पड़ेगा।  इस मौके पर यूथ डिवेलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड, राम प्रकाश, रणजोध सिंह, मंगत राम सैनी, गुरमीत सैनी, शिव राम, खुशी राम, अविनाश सन्नी, बलबीर कौर, रजिंदर कौर, गुरप्रीत कौर, गुरजीत कौर, गुरबचन कौर, नवदीप कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here