जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने सरकारी स्कूल टांडा में लगाया सैमीनार

टांडा- उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल टांडा में नैशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क विषय के विद्यार्थियों के लिए जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से जागरूकता सैमीनार करवाया गया। स्कूल प्रिंसीपल कमलजीत सिंह धुग्गा के दिशा निर्देशों अधीन इंचार्ज सूबेदार मेजर नरिंदर सिंह के नेतृत्व में करवाए गए सैमीनार में एडवोकेट हरप्रीत सिंह हुंदल लोक अदालत दसूहा ने विद्यार्थीओं को जिला कानूनी सेवाओं की ओर से दी जाने वाली नि:शुल्क कानूनी सहायता तथा काम करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने अथॉरिटी की ओर से अदालतों में मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सहातया, वकील की नि:शुल्क सेवाएं, लोगों के हकों तथा लोक अदालत की कार्य प्रणाली के बारे में बताया कि किस तरह लोक अदालतों में विवाद तथा झगड़ों के फैसले समझौते के माध्यम से निपटाए जाते हैं। इस मौके प्रवीण सैनी, सुनीत अरोड़ा, विक्रम डडवाल, अरविंदरजीत सिंह, विक्रम सिंह, सुनीत सरीन व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here