गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समाज सेवी मनोज शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। यूथ सिटिजन कौंसिल पंजाब की तरफ से गणतंत्र दिवस के उपलक्षय में समारोह का आयोजन स्थानीय सुंदर नगर में किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी मनोज शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहरण कर गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी। इस समारोह में कौंसिल के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने देशवासियों को गणतंत्र दिसव की बधाई देते हुए कहा कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है तथा देश की आजादी के बाद भारत में अपने गणतंत्र की मजबूती से रक्षा करते हुए भारतीय संविधान को और मजबूत किया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में जिस तरह देश के लोगों के हितों की रक्षा की गई है उससे यह सिद्घ होता है कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत दुुनिया में एक विश्व गुरू के रूप में अन्य देशों के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा, एडवोकेट नवजिंदर बेदी, डा. राज कुमार सैनी, मोहित संधु, परमजीत राणा, अश्विनी छोटा, पवन कुमार, नवीन, सुनील, बबलू, विक्की आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here