विक्टोरिया इंटरनैशनल स्कूल में पेरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम तहत सैमीनार आयोजित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। विक्टोरिया इंटरनैशनल स्कूल टांडा में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए करवाई जा रही गतिविधिओं के तहत आज नर्सरी क्लास से यू के जी क्लास तक के बच्चों के अभिभावकों के लिए जागरूकता सेमीनार लगाया गया। संस्था डरेक्टर जी एस मुल्तानी के दिशा निर्देशों अधीन आयोजित सेमीनार दौरान सरस्वती पब्लीकेशन के सेल्स मैनेजर राकेश कुमार व् मोहन तिवाड़ी रिसोर्स परसन के रूप में शामिल हुए। इस मौके उक्त माहिरों ने बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के रहने के तरीकों के बारे में जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखने के तरीके बताए तथा सोने के समय बच्चों को कहानीयां सुनाने को कहा। बच्चों के अभिभावकों ने माहिरों के साथ सवाल करते हुए बच्चों के सही पालन पोषण तथा शिक्षा में सहायक बातों की जानकारी हासिल की तथा बच्चों के प्रति मुश्किलों के हल के लिए तरीके सुने। इस दौरान स्कूल की डरेक्टर नीरू मुल्तानी ने आए हुए मेहमानो का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के सैमीनार से बच्चों के पालन पोषण के सही तरीके अपनाने से अभिभावकों को काफी सहायता मिलती है। इस दौरान समूह स्कूल स्टाफ सदस्य के साथ साथ स्कूल कोआर्डीनेटर मिस सिमरन भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here