मोबाइल अस्पताल की टीम ने विभिन्न गांवों में आयोजित नि:शुल्क शिविरों में 752 लोगों की जांच की

टांडा -उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के परिवार की ओर से शुरू मोबाइल अस्पताल की टीम की ओर से बेट इलाके के अलग अलग गांवों में नि:शुल्क मैडीकल कैंप लगाए गए। इस दौरान गुराला, रानीपिंड, डुमाना, नत्थूपुर तथा दारापुर (टांडा) में लगाए गए मैडीकल कैंपों में डा. बलविंदर सिंह, डा. गुरप्रीत कौर, गुरमीत सिंह, रजनीत सिंह, उषा रानी और तीर्थ सिंह की टीम ने सेवाएं निभाते हुए 752 लोगों की जांच की और दवाईयां दी।

Advertisements

इस दौरान अलग-अलग तरह के मैडीकल टैस्ट भी किए गए। इस दौरान विधायक गिलजियां की पत्नी बीबी जसवंत कौर गिलजियां ने गांव गुराला में लगे मैडीकल कैंप का उद्घाटन करते बताया कि आने वाले दिनों में अवान घोड़ेशाह में 18 फऱवरी को, बैंस अवान में 19 फऱवरी, बस्ती बोहड़ 20 फरवरी, पिंडी खैर 21 फरवरी, रड़ा 22 फऱवरी तथा 23 फऱवरी को देसराज डोगरा और राजेश लाडी के नेतृत्व में कलोटी नगर टांडा में मोबाइल अस्पताल की टीम सेवाएं देगी।

इस दौरान सरपंच बलजीत कौर, सरपंच सुरजीत सिंह, राजविंदर कौर, सुरिंदरजीत सिंह, पार्षद नरिंदर कौर, सुमन खोसला, सरपंच अमरीक सिंह इब्राहीमपुर, गुरमीत सिंह , नंबरदार दिलबाग सिंह , भुला सिंह सतनाम सिंह, जसविंदर कौर , सुरजीत , साधो देवी, खुशदीप संघ , दलजीत सिंह, बलवंत सिंह बसरा, टीनू मुल्तानी, सुच्चा सिंह, फूलबाग सिंह, बलविंदर सिंह, बाग़ सिंह, बब्ब , करनैल सिंह, जागीर सिंह, सुक्खा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here