डीएसपी ने स्वर्णकार संघ से की बैठक, सुरक्षा प्रबंधों पर की चर्चा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। डीएसपी कार्यालय टांडा में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर स्वर्णकारों से एक बैठक की गई, जिसमें डीएसपी टांडा ने स्वर्णकार संघ से जुड़े दुकानदारों के साथ सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर डीएसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने स्वर्णकारों को सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देशों से अवगत करवाया।

Advertisements

उन्होंने दुकानदारों से कहा कि हर एक दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और किसी भी अज्ञात व संदिग्ध व्यक्ति की हरकत को पुलिस के नोटिस में ले कर आएं। नकदी व सोने की ट्रांसपोर्टेशन के वक्त पुलिस की मदद ली जाए। उन्होंने दुकानदारों से चौकीदार का प्रबंध करने की प्रेरणा देते हुए रात के समय पुलिस की गश्त बढ़ाने का भी आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सभी दुकानदारों ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों के बारे में आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर प्रधान श्याम वर्मा, गगन वैद, राकेश बिट्टू, लाड़ी वैद,्य प्रवीण मल्होत्रा, गोल्डी वर्मा, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here