बस्सी गुलाम हुसैन में सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना, ए.ई.डी. की चोरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। एक तरफ यहां प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ चोर शिक्षा के मंदिरों को भी अपना निशाना बनाने में नहीं चूक रहे। ताजा मामला शहर के नजदीकी गांव बस्सी गुलाम हुसैन का सामने आया है। जहां के सरकारी एलीमैंट्री स्कूल से चोरों ने एल.ई.डी. की स्करीन उड़ा ली। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल के हैडमास्टर कशमीर लाल ने बताया कि गत दिनों शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद जब आज 16 सितंबर दिन सोमवार को स्कूल पहुंचे तो कलास का ताला टूटा हुआ था और कलास में लगी 43 इंच की एल.ई.डी. गायब थी। इस संबंधी उन्होंने गांव के सरपंच ठाकुर नरवीर सिंह नंदी और पुलिस को सूचित किया।

Advertisements

मौके पर थाना सदर के ए.एस.आई. राज कुमार ने छानबीन शुरू कर दी। ए.एस.आई. राज कुमार ने बताया कि आस-पास के घरों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को चैक किया जा रहा है। जिसके आधार पर जल्द ही चोर को पुलिस पकड़ लेगी। इस संबंधी बात करने पर गांव के सरपंच ठाकुर नरवीर सिंह नंदी ने बताया कि उनके गांव में पहले भी चोरिया हुई है। इससे पहले भी चोरों ने सोलर लाईटों की बैटरिया तथा कुछ धार्मिंक स्थानों के दानपात्र और गांव के सेवा केंद्र का ए.सी. भी चोरी कर लिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि गांव में पुलिस गश्त बढ़ाकर गांवों के लोगों की जान-माल की रक्षा की जाए और चोरों को जल्द से जल्द काबू किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here