रुद्र चण्डी महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा विश्रामित

होशियारपुर (द स्टैलग न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरीटेबल सोसायटी की तरफ से एकता नगर, नजदीक खानपुरी गेट में श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ के अंतिम दिन आचार्य राजिंदर हरिद्वार के नेतृत्व में उत्तराखण्ड से आए विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण करके पूर्णाहुति डलवाई। इस दौरान मुख्य यजमान के तौर पर रत्न लाल अग्रवाल एवं दर्शना गुप्ता ने आहुति डाली। इस दौरान श्रीमद्भागवत कथा का विश्राम भी किया गया। इस मौके पर कथा व्यास अतुल कृष्ण जी ने भागवत का महत्व, इसकी शिक्षाओं को आज के समय में अपने जीवन में धारण करने से हम कलियुग के प्रभाव से बचे रह सकते हैं। इस मौके पर सभी ने श्रमद्भावत कथा की पूर्ण आरति की और प्रसाद ग्रहण किया। दूसरी तरफ हवन यज्ञ की पूर्णाहुति डालने उपरांत भंडारा आयोजित किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर महामंत्री तरसेम मंदगिल ने कहा कि स्वामी नंद किशोर शास्त्री जी के आशीर्वाद से धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। जिन्होंने 10 दिन में पूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर मनोहर लाल, सतप्रकाश सिंघानिया, राम कुमार लुधियाना, प्रवीन तलवार, रमेश अग्रवाल, सुभाष, रमेश, ज्योतिषि राजीव शर्मा, नरेन्द्र मोहन शर्मा, नील कमल शर्मा, संजीव अरोड़ा, दविंदर वालिया, विशाल वालिया, राजेश बांसल, डा. राकेश सिंगला, इंद्रमोहन अग्रवाल, वरुण गुप्ता, नीना मोदगिल, जगदीश हरजाई, विकास सिंगला, ध्रमेंद्र कुमार शर्मा, विवेक अग्रवाल, नीना शर्मा, शिवी गुप्ता, आशा गोयल, गोपी शर्मा, ब्रज गुप्ता, तारा मोदगिल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here