सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा में सेंट सोल्जर के 11 छात्रों ने जीते स्वर्ण पदक

माहिलपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर के छात्र शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहे है। इस बात को सच साबित करते हुए स्कूल के 11 छात्रों ने स्वर्ण ओर दो छात्रों ने रजत पदक जीत कर संस्था के साथ-साथ अपना तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने बताया यह पुरस्कार छात्रों ने सिल्वर जोन उलंपियड नई दिल्ली की ओर से ली गई परीक्षा में जीते है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में अलग-अलग कक्षाओं के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें छात्रा सिमरप्रीत, नवनीत नील, नवदीप कौर, प्रभजोत कौर, अमनजोत कौर, गगनप्रीत कौर, भुवन, श्रेय, हरमप्रीत ढिल्लों, कमलजीत तथा पिंदर कौर ने स्वर्ण ओर रितिका तथा अमृतपाल ने रजत पदक जीता है।

उन्होंने बताया कि विजेता छात्रों को संस्था की ओर से पदक के साथ-साथ प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने स्कूल के सभी छात्रों को ऐसी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस परीक्षा की तैयारी में स्कूल के समूह स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here