प्रवासी भारतीयों ने वृद्ध आश्रम के लिए भेंट की 15 हजार की वित्तीय सहायता

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव देहरीवाल में प्रवासी भारतीय दानी जवाहर सिंह पड्डा की ओर से बेसहारा बजुर्गों के लिए शुरू किए गए गुरु नानक बृद्ध आश्रम के सेवा मिशन के लिए प्रवासी भारतीय दानी लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं।

Advertisements

इस समाजसेवी मिशन में सहयोग देने के लिए प्रवासी बलजीत सिंह चौहान, निर्मल सिंह चौहान, हरविंदर सिंह वड़ैच कैनेडा ने आश्रम में संचालक हरविंदर सिंह पूर्व सरपंच बसी जलाल को 15 हज़ार की वित्तीय सहायता भेंट की।

उन्होंने इस मौके प्रवासी भारतीय जवाहर सिंह पड्डा तथा समूह टीम के इस सेवा मिशन की सराहना की तथा भविष्य में भी सहायता मिशन को जारी रखने का भरोसा दिया। आश्रम प्रबंधकों की ओर से प्रवासी पंजाबियों को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके हरविंदर सिंह, तरविंदर सिंह, पन्ना देहरीवाल, सतीश, रूप सिंह, सरवन लाल, भोलू, विनोद, मुन्ना, अज़रुद्दीन, दीपू बलजीत कौर, रजनी देवी, बलवीर कौर, शीला देवी, मंजीत कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here