पार्षद धीर ने लोगों से भेंट कर गीला व सूखा कूड़ा फैंकने संबंधी किया प्रेरित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। नगर निगम होशियारपुर की तरफ से गीला तथा सूखा कूड़ा एकत्र करने के लिए मुहिम चलाई गई है। इस मौके पर वार्ड नंबर-37 के पार्षद सुदर्शन धीर ने वार्ड वासियों को गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए जागरूक करने हेतु लोगों से घर-घर जाकर उनसे बात की तथा उन्हें निगम द्वारा जारी किए इश्तिहार भेंट किए। इस मौके पर उन्होंने लोगों को अपने घरों में 2 हरे व नीले रंग के कूड़ेदान रखकर अलग-अलग कूड़ा फैंकने का आह्वान किया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि घर में नीले तथा हरे रंग के कूड़ेदान में कूड़ा फैंका जाए तथा नीले डिब्बे में सूखा कचरा व हरे डिब्बे में गीला कचरा फैंके जिससे सफाई कर्मचारियों को कूड़ा उठाने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सूखे कूड़े में कागज, गत्ता, प्लास्टिक, धातू, या रबड़ आदि जैसा अन्य सूखा कचरा फैंका जाए तथा हरे डिब्बे में अधिकतर रसोई घर से व्यर्थ होने वाला गीला कचरा जैसे सब्जियों के छिलके, बचा हुआ भोजन, गले सड़े फल, गंदे टिशू, टी-बैग, इसके साथ ही गिरे हुए पत्ते टहनियां, पूजा के फूल, मालाएं घास आदि फैंके जिससे सफाई के साथ साथ बीमारियों से भी बचाव रहेगा। इस मौके पर पार्षद धीर ने सभी वार्ड वासियों का वार्ड को सहयोग करने तथा साफ सुथरा रखने में योगदान देने के लिए धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here