नि:शुल्क मैडीकल कैंप में लोगों ने करवाई जांच

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। पाठक एक्सीडेंट केयर हड्डियों तथा जोड़ों के अस्पताल टांडा में आज एक दिवसीय नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैंप लगाया गया। प्रबंधक डा. एन.डी. पाठक तथा लता पाठक के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप का उदघाटन मुख्य मेहमान पूर्व चेयरमैन जिला योजना कमेटी होशियारपुर जवाहर लाल खुराना ने किया।

Advertisements

इस मौके खुराना ने अस्पताल टीम की ओर से लोगों की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों तथा नि:शुल्क मैडीकल कैंप की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में सेहत सहूलतों की ज़रूरतमंद लोगों को बेहद ज़रूरत है। कैंप दौरान डा. रोहित पाठक, डा. अमित पाठक, डा. अनुपमा पाठक की टीम ने सेवाएं देते हुए हड्डियों के जोड़ों, दिल के रोगों, रीढ़ की हड्डी, दिमाग तथा दांतों की बीमारीओं संबंधी जांच करते हुए 550 लोगों का चैकअप करते हुए दवाईयां दी।

इस दौरान डाक्टरों की टीम ने हड्डीओं के रोग तथा करोना वाइरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान अलग अलग तरह के मैडीकल टैस्ट नि:शुल्क किए गए तथा बी.एम.डी. कैल्शीयम टैस्ट भी किया गया। इस मौके नगर कोसल प्रधान हरी कृष्ण सैनी, वरिंदर पुंज, हरमेश जैन, रविंदर शर्मा, कुलविंदर सिंह और समूह स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here