सर्मपण संस्था ने अब तक 26 गावों के 200 परिवारों को पहुंचाया राशन

logo latest

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के चलते बीत ईलाके के समाज सेवी संगठन सर्मपण द्वारा गत सप्ताह से लगातार विभिन्न गावों में जरूरतमंद लोगो को राशन वितरित किया जा रहा है। इस दौरान समर्पण संगठन दुारा ना तो कोई तस्वीर कलिक की जाती है और ना ही बताया जाता कि किसने सेवा की और कौन देकर गया।

Advertisements

सर्मपण संस्था की तरफ से न ही फोटो खिंचवाई जाती, न ही जरूरतमंद को बताया जाता कि कौन राशन देकर गया

अब तक करीब 26 गावों के 200 जरूरतमंद परिवरों को सर्मपण राशन वितरित कर चुका है और वह भी पूरा समान दिया जाता ताकि घर का काम चल सके। राशन में पांच किलो आटा, एक किलो दाल, एक पेकैट नमक, एक किलो चावल, जीरा, मसाला, एक सावुन, घी, दो किलो चीनी, हल्दी व चाय पत्ती दी जाती है।

उकत संस्था में कौन कौन लोग है जिस जरूरतमंद को राशन दिया जाता है उन्हें कुछ भी पता नहीं होता। सर्मपण संस्था को चलाने वाले सभी व्यक्तियों का यह सराहनीय काम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here