लंगर व राशन वितरण समय कोई भी सदस्य फोटो खींचकर समाचारपत्र या सोशल मीडिया में नहीं देगा: ठाकुर लक्की सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पंजाब की तरफ से कोरोना वायरस के संकट के इस चल रहे समय में जरुरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का क्रम शुरु किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत होशियारपुर में भी सेना के सदस्यों द्वारा अभियान शुरु किया जा रहा है।

Advertisements

यह जानकारी सेना के प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गुग्गा मैडी ने इस अभियान के दौरान राशन एवं लंगर वितरण की कोई भी फोटो समाचारपत्र या सोशल मीडिया पर डालने की सख्त मनाही की है। जिसका पूरा पालन किया जाएगा। इसलिए सदस्यों से निवेदन है कि वे दान धर्म का कार्य करते समय फोटो खींचने से परहेज ही करें। ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि आज जो दौर चल रहा है उसमें लोग बेबस हैं कि उन्हें काम छोड़ घर में बैठना पड़ रहा है।

हम लोग किसी पर एहसान नहीं कर रहे बल्कि मानवता के प्रति अपना धर्म निभा रहे हैं। इसलिए उनके एहसास बांटे, उनका मजाक न बनाएं। उन्होंने कहा कि सेना का हर सदस्य अभियान में तम-मन और धम से सहयोग करेगा तथा सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में भी मदद के लिए हर समय तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here