फलों और सब्जियों के अधिक मूल्य वसूलने वाले रणजीत व मुख्तियार पर मामला दर्ज

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। भोरंज उपमंडल के दो दुकानदारों को सबक़ सिखाते हुए इनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भोटी गाँव के रणजीत सिंह और टिक्करी मिन्हासा गाँव के मुख्तियार सिंह फलों और सब्जय़िों को निर्धारित दामों से अधिक मूल्य पर बेचकर लोगों की मजबूरी का लाभ उठा रहे थे।

Advertisements

एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि भोरंज थाने में दो दुकानदारों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर नम्बर 64और 65/2020 दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही की गई है।ये दोनो दुकानदार निर्धारित दामों से अधिक में फल व सब्जय़िाँ बेच रहे थे। ऐसा करना अपराध है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार रटे लिस्ट लगाना सुनिस्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here