करफ्यू की अवहेलना करने वालों पर पूरी तरह सख्त प्रशासन, 13 लोगों पर मामला दर्ज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। कोरोना वायरस की महामारी के चलते जारी करफ्यू में कुछ लोग जानबूझ कर बिना किसी काम व अनुमति के सडक़ों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे। जिसके चलते 1 अप्रैल को ही थाना सिटी में 4 व थाना मॉडल टाऊन में 9 लोगों के खिलाफ करफ्यू की उल्लंघना की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया और उन्हें कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई कि पुन: करफ्यू की उल्लंघना करने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

माह के पहले दिन थाना मॉडल टाऊन में 9 व थाना सिटी में 4 लोगों पर मामला दर्ज

प्राप्त जानकारी अनुसार थाना मॉडल टाऊन में 9 लोगों पर मामला दर्ज किया, जिनमें कर्मवीर बाली (कमालपुर), कमल कुमार (रहीमपुर), रमेश कुमार (रूप नगर), विशाल व चमन लाल (सुक्की चोई), स्लेमकुमार (कीर्ति नगर),सन्नी (लाजवंती नगर), गौतम दास (खानपुरी गेट), पवन कुमार (शास्त्री नगर) शामिल हैं।

इसी कड़ी के तहत थाना सिटी के प्रभारी गोविंदर कुमार बंटी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिटी में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिनमें महिपाल सिंह व सरबजीत सिंह (दोनों निवासी सैंट्रल टाऊन), जतिंदर कुमार (बुल्लांवाड़ी), रविंदर कुमार (गांव फदमा) आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here