विश्व महामारी में भूखे मरने को विवश ए.एन.एम कर्मी, 6 माह से नहीं मिला वेतन

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर नेयूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। कोरोना त्रासदी एवं सम्पूर्ण लॉकडाउन के बीच आम लोग ही नहीं बल्कि सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नवनियुक्त कुल 31 ए.एन.एम. के समक्ष भी भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। विगत 6 माह से वेतन न मिलने के कारण “भुखे भजन न होय गोपाला, लेलो अपनी कंठी माला” वाली पंक्ति फिट बैठने लगी है।

Advertisements

सरकार के आवंटन के बाद भी नहीं दिया जा रहा वेतन, सिविल सर्जन जिम्मेवार

अपनी भुखमरी की कहानी सुनाते हुए नवनियुक्त एएनएम कुमारी निगम, बेबी कुमारी, बबीता कुमारी, नुतन कुमारी, मिन्टु कुमारी आदि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के पत्रांक 294 (12) 03 मार्च 2020 के माध्यम से 3 अरब 85 करोड़ 98 लाख 64 हजार का आवंटन जिले के सिविल सर्जन को वेतन आदि भुगतान हेतु आवंटित की गई। मगर अबतक हम लोगों के खातों में एक पाई भी नहीं आई है।

वेतन भुगतान को लेकर लोगों का प्रतिनिधि मंडल सिविल सर्जन से मिलकर वेतन भुगतान हेतु कई बार गुजारिश कर चुका है। मगर अबतक भुगतान की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। उपरोक्त नवनियुक्त सभी ए.एन.एम. ने अतिशीघ्र वेतन भुगतान की मांंग जिलाधिकारी को आवेदन के माध्यम से की है। वेतन का आभाव झेल रहे प्रियंका कुमारी, श्वेता कुमारी, सुजाता कुमारी, कंचन कुमारी, बबीता कुमारी, सुषमा कुमारी, प्रिति रानी, पुजा कुमारी आदि नें सिविल सर्जन के प्रति रोष व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here