केवल थाली बजाने और मोमबत्ती जलाने से नहीं हो सकता महामारी का सामना: प्रेम कौशल

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट:रजनीश शर्मा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी का देशवासियो के नाम संम्बोधन पूर्णत: निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा कि कारोना वायरस के संक्रमण से डरे सहमे देशवासियों को प्रधानमंत्री से उत्साहबद्र्धक संम्बोधन की आशा थी तथा जनता उनके मुख से महामारी से निज़ात पाने के उपायों से अब तक हुई प्रगति एवं भविष्य की कार्ययोजना के विषय मे सुनना चाहती थी परंतु प्रधानमंत्री ने एक दार्शनिक की तरह बातें कर अंत मे दिए और मोमबत्ती जलाने की बात कर जनता के मन में उपजी असुरक्षा एवं भय की भावना को दूर नहीं कर पाए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि थाली बजाने और मोमबत्ती जलाने से इस महामारी का सामना नहीं हो सकता,अपनी जान जोख़िम में डाल कर लोगों की रक्षा में लगे चिकित्सकों, नर्सों,पैरा मेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मचारियों के पास सेफ्टी मानकों के अनुरूप उपकरण नहीं हैं, चिकित्सकों के साथ मारपीट हो रही है प्रेम कौशल ने कहा कि आशा वर्कर्स को खदेड़ा जा रहा है पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर तथा मास्क नहीं हैं लाखों लोग घरों से बेघर हो कर भूखे प्यासे भटक रहे हैं और यह सब प्रधानमंत्री से सांत्वना, सहायता तथा ज़रूरत के साजो सामानों की पूर्ति के विषय मे सुनना चाहते थे। कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि आज पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है तथा ऐसे समय में दार्शनिक नहीं अपितु सरंक्षक के रूप में कार्य करने की अपेक्षा देश की जनता प्रधानमंत्री से करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here