कोरोना के 9 संक्रमित मिलने उपरांत जिलाधीश ने कुठेड़ा खैरला का किया निरीक्षण

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। जिला के कुठेड़ा खैरला में कोरोना के 9 संक्रमित मिलने के बाद जिलाधीश ऊना संदीप कुमार ने आज क्षेत्र का दौरा किया और यहां पर किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ली।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए। डीसी ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुठेड़ा खैरला क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है और सैनिटाइज करने का कार्य पंचायत तथा जिला प्रशासन कर रहा है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एहतियात के तौर पर कुठेड़ा खैरला में और लोगों के सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट कराने को कहा। विशेष तौर पर ऐसे व्यक्तियों के, जिनका संक्रमित लोगों के संपर्क में आने का अंदेशा हो। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत महसूस हो तो इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें।

उन्होंने कहा कि इलाके में राशन की निरंतर आपूर्ति होनी चाहिए और अगर कहीं कमी हो तो प्रशासन को सूचित किया जाए। इस अवसर पर एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन तथा जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here