युवा जाग्रति मंच ने जागरुकता रैली निकाल दिया देशभक्ति का संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। युवा जाग्रति मंच की तरफ से सतविंदर सिंह सोढी की अगुवाई में शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के शहीदी दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गई। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष संजीव मेहरा विशेष तौर से उपस्थित हुए। रैली से पहले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बड़ी संख्या में शहीद सुखदेव चौक नजदीक भंगी चो पर पहुंच कर शहीदों को पुष्प अर्पित किए और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर संजीव मेहरा ने कहा कि शहीदों की नक्शे कदम पर चलकर ही देश प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना पैदा हो सकती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज का युवा शहीदों की सोच से पूरी तरह से प्रभावित है और उनके आदर्शों को अपना रहा है। जिसके चलते आज भारत विश्व में फिर से अपनी पहचान स्थापित कर रहा है और जल्द ही एक बार फिर से भारत विश्व गुरु बनेगा। इस मौके पर रैली शहर के अलग-अलग बाजारों से गुजरती हुई लोगों में देशभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान का संदेश देते हुए गुजरी। इस दौरान बड़ी संख्या में रैली में पहुंचे युवा इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते चल रहे थे। इस अवसर पर अन्य के अलावा जतिंदर सिंह, संदीप सैनी, जसप्रीत, मोनू कुमार, रवि गुप्ता, अरविंदर सिंह काका, विजय, मनदीप सिंह पाबला, हरविंदर सिंह, नरिंदर सिंह, रायल क्लब विश्वास के अध्यक्ष विजय अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने रैली में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here