युवा शहीदों की विचारधारा को जीवन में धारण करें: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विभिन्न समाजिक संस्थाओं जिनमें किशोरी कृपा मंडल, रोटरी क्लब होशियारपुर रॉयल, स्वदेशी जागरण मंच, युवा ब्रह्मण सभा, राष्ट्रीय सिक्ख संगत द्वारा शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजिल समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यवक्ता भारत विकास परिषद के प्रांतीय कनवीनर व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि शहीदों ने देश की आन-बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति आज़ादी के यज्ञ में दी। उन्होंने कहा कि शहीदों की सोच और उनके आदर्श आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं। संजीव अरोड़ा ने कहा कि युवा पीढ़ी जोकि रीयल हीरों के स्थान पर फिल्मी हीरो की दीवानी हो रही है उन्हें इस तरफ से मोड़ कर उनके रीयल हीरो के प्रति रुची बढ़ाने हेतु कदम उठाने होंगे। उन्होंने युवाओं को शहीदों की पुस्तकें पढऩे और उनके विचारों को जीवन में धारण करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर राजिंदर मोदगिल व रजिंदर ऊंमट ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनकी विचारधारा पर चलकर देश हित में अपना जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि हमें देश को आगे ले जाने वाले प्रयासों को एकजुटता से करना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए डी.पी.ओहरी तथा जतिंदर सोहल ने गीत बतन के राह में बतन का नौजवान शहीद हो गया तथा मेरा रंग दे बसंती चोला गाकर सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर रोहित शर्मा विचार मंडल प्रमुख सवदेशी जागरण मंच, दीपक शर्मा, विनोद वर्मा, अजय कुमार शीरा प्रधान इलैक्ट रोटरी होशियारपुर रायल, शिव लाल, प्रेम नाथ, राकेश सूद, अमरनाथ, आर.के. कपूर, मास्टर जगदीप कालिया, गुरमीत सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here