भुलाई नहीं जा सकती शहीदों की शहादत: ब्रह्मशंकर जिम्पा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस को समर्पित एक समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला प्रधान ब्रह्मशंकर जिम्पा व उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर के समक्ष श्रद्धा के पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कहा कि शहीद देश की धरोहर हैं और इनके आदर्शों पर चल ही हम इनके सपनों के भारत की संरचना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत जया न जाए इसके लिए हम सभी को देशहित में कार्य करना होगा तथा देश के विकास में अपना अहम योगदान डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास भी बलिदानों से भरा है तथा हम जानते हैं कि बलिदान की क्या महत्ता है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करवाने और समाज को एक सूत्र में पिराने के लिए शहीदों ने अपना बलिदान दिया था। इस मौके पर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षा तरनजीत कौर सेठी, कैलाश रानी, गुरबचन कौर महासचिव प्रदेश महिला कांग्रेस, अनु बाला, जोगिंदर कौर, अमरजीत सैनी, सरोज बाला, गीता, सविता, लक्ष्मी, गुरविंदर कौर, श्यामा बांसल, दीपा भट्टी, जसवीर कौर, यामिनी गौमर, पार्षद कुलविंदर सिंह हुंदल, कमलजीत कटारिया, ध्यान चंद ध्याना, तीर्थ राम, अवतार सिंह कपूर, सुदर्शन धीर, कर्मवीर बाली, हरीश आनंद, यूथ अध्यक्ष नवप्रीत रैहल, एडवोकेट नवीन जैरथ, खरैती लाल कतना, सुमेश सोनी, एडवोकेट धरमिंदर दादरा, कशमीर सिंह, परमजीत पम्मा, शर्मा जी, हरजिंदर हैरी, मुकेश डावर मिंटू, कमल भट्टी, राकेश सिंह, बिंदू शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here