बीएसएफ जवानों ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

राजौरी(द स्टैलर न्यूज़)। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की समस्या को देखते हुए बीएसएफ ने मुफ्त में राशन वितरण किया। सोमवार को राजौरी नगर के अंतर्गत झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले गरीबों और जरूरतमंदों के बीच पहुंच सीमा सुरक्षा बल ने राशन और राहत सामग्री का वितरण किया। इस मौके इन्द्र देव सिंह उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सीमा सुरक्षा बल की अगुआई में बल की टीम ने विशाल मेगा मार्ट के नजदीक झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले उन 60 परिवारों मे निशुल्क राशन और सहायता सामग्री का वितरण किया जो वर्तमान में लॉकडाऊन के कारण सर्वाधिक प्रभावित हैं।

Advertisements

इस मौके पर सभी लाभार्थियों को अपनी अपनी झुग्गियों में रहने, मास्क पहनने और शरीरिक दूरी (सोशल डिस्टांसिंग) बनाए रखने की हिदायत देते हुए डीआईजी बीएसएफ आईडी सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बल हमेशा की तरह सदैव उनके साथ है। इस मौके पर बीएसएफ के जवान, अधिकारी शरीरिक दूरी बनाकर लोगों को जागरूक करते हुए देखे गए। और अधिकारी ने कहा कि ऐसे कार्य आगे भी जारी रहेंगे। आप लोग लॉकडाउन का पालन करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here