पालघर साधू हत्याकांड भारतीय संस्कृति को खत्म करने का षड्यंत्र: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा द्वारा जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है। भाजपा नेताओं जिलाध्यक्ष विजय पठानिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद महामंत्री विनोद परमार, निपुण शर्मा, सुरेश भाटिया आदि ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर में बीते दिन हुई दो साधुओं की निर्मम हत्या से हिन्दू समाज मे भारी रोष व्याप्त है। हिन्दू संस्कृति को खत्म करने की नाकाम कोशिश की जा रही है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisements

सेक्युलर होने का राग अलापने वाले लोग क्यों चुप

तीक्ष्ण सूद ने कहा कि कमनियुस्टों का गढ़ कहा जाने वाला पालघर क्या भारत का हिस्सा नही है, यहां लोकडॉउन जैसी कोई बात नही थी और पूरे हुजूम ने पुलिस के सामने पूरी बबर्ता के साथ दो साधुओं समेत 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। महाराष्ट्र से सूरत जाने को तैयार यह दोनों साधू अपने ड्राइवर समेत जब जाने लगे तो उंमादी भीड़ ने इन्हें पीट-पीट कर मार डाला। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अपने आप सेक्युलर होने का दम भरने वाली राजनीतिक पार्टियां और उनके तथाकथित नेताओं के मुँह को अब कौन-सा ताला लग गया जो इस हत्याकांड पर बोलने से भी डर रहे है। भाजपा नेताओं ने कहा कि शिवसेना ने अपने हिंदूवादी रवैये को छोड़ जब से कांग्रेस और एनसीपी का दामन थामा है, तभी से महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं शुरू होनी शुरू हुई है। श्री सूद ने कहा कि बेशक महाराष्ट्र सरकार ने कुछ लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है,लेकिन जब तक इस साजिश की तह तक जाकर असली चेहरे सामने लाए जाते,तब तक ऐसे लोग नही हटेंगे। भाजपा नेताओं ने केंद्र सरकार से इस गम्भीर मामले में सीधे हस्तक्षेप करके केंद्रीय एजेंसियों से इसकी निष्पक्ष जांच करवाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here