पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर ने किया निगम गौशाला का दौरा, प्रबंधों पर जताई संतुष्टि

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकार के निर्देशों पर पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरैक्टर डा. अमरजीत सिंह द्वारा निगम गौशाला का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में गायों व गौधन की देखरेख व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया व संतुष्टि जाहिर की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निगम गौशाला में रखी गईं लावारिस गायों एवं गौधन की देखरेख में कोई कमी न आए तथा इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए पशुपालन विभाग की तरफ से हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा सरकार के निर्देशों पर कार्य किया जा रहा है और गौशालाओं में गायों आदि को स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं देने के लिए विभाग के डाक्टर 24 घंटे सेवा में हैं।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा गौशाला को भेजी गईं दवाएं दी और सेनेटाइजेशन संबंधी भी बताया। इस अवसर पर विशेष तौर से मौजूद नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा लावारिस गायों एवं गौधन की संभाल के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा गौशालाओं के प्रबंधन को और कुशल बनाने एवं गायों की निरंतर चैकअप के लिए भी प्रबंध किए गए हैं। जिसके कारण आने वाले समय में सडक़ों से लावारिस गायों एवं गौधन को पकडक़र गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा तथा इस संबंधी पहले भी अभियान चलाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गौशाला में गायों की देखरेख पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है तथा गायों की साफ सफाई व चारे संबंधी कोई कमी नहीं आने दी जा रही। इस मौके पर विभाग की तरफ से डा. रणजीव बाली व ओंकार तथा संस्था की तरफ से हरीश शर्मा, मोहिंदरपाल, हरमेश शर्मा, सोहन सिंह धामी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here