जाली पास बनाकर मज़दूरों को उनके राज्यों में छोडऩे के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। करफ्यू दौरान एसडीएम के नाम पर जाली करफ्यू पास बनाकर जिले में फसे अन्य राज्यों के प्रवासी मज़दूरों से हज़ारों रूपए वसूल कर के उनके राज्यों में पहुंचाने का गोरख़ धंधा कर रहे जिला स्तरीय गिरोह का टांडा पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया है। एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग के दिशा निर्देशों अधीन कोरोना वायरस के मद्देनजऱ भारत तथा पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले में चल रही लॉक डाऊन की स्थिति में इस अनैतिक कार्य का टांडा की मुस्तैद पुलिस पार्टी ने पर्दाफ़ाश किया है।

Advertisements

इस संबंधी डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने प्रैस कांफ्रेंस दौरान बताया कि एसएचओ इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह को सूत्रों ने बताया था कि टांडा तथा होशियारपुर के कुछ व्यक्तियों की ओर से एसडीएम दसूहा की मोहर तथा हस्ताक्षर युक्त जाली करफ्यू पास तैयार करके अलग-अलग टैम्पो ट्रैवलर तथा इनोवा गाडिय़ों पर लगाकर भोले भाले प्रवासी मजदूरों तथा लॉकडाऊन के कारण जिले में फंसे लोगों को अन्य राज्यों में छोडऩे के लिए उनके पास से धोखे तथा ठगी के साथ पैसे ऐंठते हैं। मिली सूचना के आधार पर डी.एस.पी. टांडा गुरप्रीत सिंह गिल के नेतृत्व में एसएचओ हरगुरदेव सिंह, एसआई. अजीत सिंह, एसआई साहिल चौधरी व अन्य मुलाजि़मों की टीम बनाकर तफ्तीश दौरान सतनाम सिंह जस्सी पुत्र प्रभदयाल निवासी दशमेश नगर टांडा अपनी दो इनोवा गाडिय़ों तथा दो टैम्पो ट्रेवल गाडिय़ों पर जाली पास लगा कर करफ्यू दौरान किराए पर भेजता है तथा भोले भाले प्रवासी मज़दूरों से धोखे से उन्हें अन्य राज्यों में छोडऩे के लिए ठगी करते हुए भारी भरकम पैसे वसूलता है।

इसी तरह सुखविंदर सिंह राजू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी आलोवाल अपनी टैम्पो ट्रेवल गाड़ी, चंदरमोहन पुत्र कमलजीत निवासी वार्ड तीन मिआनी भी उसके साथ अपनी गाडिय़ों को किराए पर चलाते हुए प्रवासी मज़दूरों के साथ ठगी कर रहे हैं। इनको पास बना के देने वाले शर्मा फ़ोटो गुड्ज़ के नाम पर सब तहसील टांडा नज़दीक दुकान करने वाले गौरव कुमार पुत्र उमाकांत निवासी तलवाड़ मुहल्ला वार्ड नंबर 11 के बारे में भी पता चला था। मज़दूरों के साथ रवि कुमार पुत्र सुन्दर लाल निवासी संतोख नगर होशियारपुर, चंदन राजपूत चंदू पुत्र राष्ट्रपाल निवासी भीम नगर होशियारपुर अपने अन्य साथियों सहित प्रति व्यक्ती 5000/5800 के हिसाब से गोंडा (बिहार) तथा लखनऊ आदि में धोखे से जाली करफ्यू पास बनाकर अपनी गाडिय़ों पर लगाकर छोड़ते थे।

डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर तफ्तीश में दस लोगों का गिरोह सामने आया जिसमे से सतनाम सिंह जस्सी पुत्र प्रभदयाल निवासी दसमेश नगर टांडा, रवि कुमार पुत्र सुन्दर लाल निवासी संतोख नगर होशियारपुर, गौरव कुमार पुत्र उमाकांत निवासी टांडा, सुखविंदर सिंह राजू पुत्र सुरजीत सिंह निवासी आलोवाल, चंदरमोहन पुत्र कमलजीत निवासी मिआनी, अजयपाल पुत्र रेशम सिंह निवासी होशियारपुर, कमल मेहरा पुत्र कुंदनलाल निवासी बसी ख्वाजू होशियारपुर, विशाल वोहरा शालू पुत्र कृष्ण लाल वोहरा निवासी हरी नगर होशियारपुर, पंकज कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी बसी ख्वाजू होशियारपुर को गाडिय़ों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक आरोपी चंदन राजपूत पुत्र राष्ट्रपाल सिंह निवासी भीम नगर होशियारपुर की गिरफ्तारी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में टांडा पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से तीन टैम्पो ट्रैवल पीबी- 01- 5452, पीबी-01- सी 8197, पी.बी-01-8277 व 2 इनोवा कार पी.बी-08 वी 6969, पी.बी- 01 बी 8166 तथा एक कंप्यूटर, एक सी.पी.यू, एक प्रिंटर तथा 5 जाली करफ्यू पास भी बरामद किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here