जिलाधीश द्वारा सिविल डिफैंस को सौंपी जिम्मेदारी साबित हो रही वरदान: अश्विनी छोटा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला मैजिस्ट्रेट-कम-जिलाधीश अपनीत रियात ने जिले में लोगों की सुविधा के लिए जो जिम्मेदारी सिविल डिफैंस को दी है वह लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है, लोगों को सब्जियां व फल सही दाम पर मिल रहे हैं। जिलाधीश ने जिस विश्वास के साथ सिविल डिफेंस को जिम्मेदारी सौंपी थी, उस कारण ही लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं सही दाम पर मिल रही है। उक्त बात मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो धाम प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी व प्रसिद्घ समाज सेवी अश्विनी छोटा ने मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो धाम प्रबंधक कमेटी की तरफ से जारी लंगर को रवाना करते समय कही। इस अवसर पर उनके साथ हिमांशु शर्मा (हनी), कर्ण चौधरी, दविन्द्र देवगण, साहिल वधवा व राकेश कुमार सैनी साथ थे।

Advertisements

अश्विनी छोटा ने कहा कि सिविल डिफैंस के सदस्यों व लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि कहीं पर भी कोई ब्लैक मार्केटिंग न करता हो अगर करता हो तो उसकी रिपोर्ट प्रशासन को दें। सिविल डिफेंस के वालंटियर अपनी ड्यूटी बड़ी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं। सब तरफ सिविल डिफेंस के काम की तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि सिविल डिफेंस के इंचार्ज एडीसी हरवीर सिंह आईएएस चीफ वार्डन लोकेश पुरी, प्रमोद शर्मा नैशनल यूथ अवॉर्डी व पूरी सिविल डिफेंस का बहुत धन्यवाद करते हैं कि वह इस मुश्किल की घड़ी में समाज के साथ खड़े हैं व प्रशासन की आंख व कान बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here