एन.एस.एस. वलंटियर मास्क बनाकर कर रहे जरूरतमंदों की मदद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं होशियारपुर प्रीत कोहली के व्हाट्सएप संदेश अनुसार एन.एस.एस. वलंटियरों को घर से ही मास्क बनाकर जरूरतमंदों में बांटने के लिए ककहा गया तथा सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल रेलवे मंडी के प्रिंसिपल ललिता रानी की अगुवाई के तहत स्कूल के एन.एस.एस वलंटियरों ने घर बैठे ही मास्क बनाए तथा जरूरतमंदों को भेंट करते हुए कोविड-19 से बचाव का संदेश दिया।

Advertisements

इसी के तहत वलंटियरों ने जागरूकता पोस्टर बनाकर जगह-जगह लगाए। स्कूल के एन.एस.एस. इंचार्ज रवि कुमार भी प्रिं. ललिता रानी की अगुवाई में जहां खुद क्षेत्र में उतरकर आप वलंटियर की भूमिका निभा रहे हैं वहीं एन.एस.एस. सहायक अनीता चावला घर से ही फोन पर बच्चों को समय-समय पर इस महामारी के प्रति सतर्क करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here