अध्यापकों द्वारा अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाना बड़ा बदलाव: प्रिं. दत्ता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिनों शिक्षा सचिव पंजाब की तरफ से जिला होशियारपुर के सबसे पुराने और ऐतिहासिक स्कूल स.स.स. स्मार्ट स्कूल घंटाघर को को-एजुकेशन घोषित किया गया है। इसी कड़ी के तहत इस को-एड स्कूल में तेजी से हो रहे दाखिलों को और बल मिला जब इसी स्कूल में पढ़ा रहे पंजाबी अध्यापक सुरजीत कुमार ने अपनी बेटी ऐंजलीना सहित अपने इलाके की अन्य बच्चियों को इस स्कूल में दाखिल करवाया।

Advertisements

मा. सुरजीत कुमार (राजा) अपने क्षेत्र और स्कूल में सहयोगी, धार्मिक सोच रखने वाले तथा ईमानदार माने जाते हैं। इस कदम से जहां सरकारी स्कूलों में लडक़ीयों के दाखिलों में वृद्धि हुई है, वहीं प्राईवेट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के माता पिता भी इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए स्कू ल के मुख्याध्यापक से संपर्क स्थापित कर रहे हैं क्योंकि ऑनलाईन हो रही पढ़ाई के चलते बच्चे अपने अपने घरों में रहकर बहुत अच्छी तरह पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई को लेकर हर मां-बाप चिंतित है। प्रिं. अश्विनी दत्ता ने समूह इलाका निवासियों को अपने बच्चों का दाखिला इस स्कल में करवाने की अपील की जहां से पढक़र हर विद्यार्थी देश विदेश में भी अपने जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here