अवैध शराब बेच रहे ठेकेदारों व करिंदों के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। करफ्यू दौरान शराब के ठेके खोलने की मनाही के बावजूद बेट इलाके के गांव टाहली में ठेके के नज़दीक एक अन्य दूकान में शराब स्टोर करके बेचने वाले ठेकेदार तथा उनके करिंदों के खिलाफ टांडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि थानेदार रणजीत सिंह की टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए यह मामला न्यू टांडा वाइन मियानी ग्रुप के ठेकेदार मंजीत सिंह पुत्र हरवेल सिंह निवासी खरल ख़ुर्द, ठेकेदार रणजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी बैंस अवान तथा उनके करिंदे राजदीप सिंह पुत्र रूढ़ सिंह निवासी प्रेमपुर के खिलाफ दर्ज किया है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना मुखी ने बताया कि टांडा पुलिस की टीम जब गांव रड़ा मोड़ नज़दीक गश्त कर रही थी तो किसी ने सूचना दी कि गांव टाहली में करफ्यू दौरान मनाही के बावजूद उक्त ठेकेदारों की ओर से अपने ठेके नजदीक अन्य दूकान में अवैध शराब स्टोर करके अपने कारिंदे के माध्यम से बेची जा रही है। सूचना के आधार पर टांडा पुलिस ने जब मौके पर छापेमारी की तो एक अन्य कमरे से अवैध ढंगसे स्टोर की गई अलग-अलग ब्रांड की 106 पेटियां बरामद करके ठेकेदारों तथा उनके करिंदो के खिलाफ आबकारी एक्ट अधीन मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी राजदीप को काबू कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here