पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, कथित प्रेमी ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर की थी निर्मल कौर व बेटी की हत्या

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संदीप डोगरा/संदीप वर्मा। जिला पुलिस प्रमुख गौरव गर्ग की निर्देशों पर थाना सदर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। जिला पुलिस प्रमुख द्वारा जारी निर्देशों पर थाना सदर पुलिस ने एसपी परमिंदर सिंह, डीएसपी सिटी जगदीश राज अत्री, डीएसपी गुरप्रीत सिंह की अगुवाई में थाना प्रभारी सतविंदर सिंह व उनकी टीम द्वारा दोहरे हत्याकांड केस को सुलझाने में सफलता हासिल की है।

Advertisements

पुलिस लाइन में इस संबंधी आयोजित पत्रकारवार्ता में एसपी परमिंदर सिंह ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने 23 जून 2020 को हुए दोहरे हत्याकांड को सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह पुत्र दविंदर सिंह निवासी किला बरून थाना सदर हाल निवासी विदेश (कतर) द्वारा ई-मेल पर पत्नी व बेटी की हत्या किए जाने संबंधी शिकायत भेजी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने हरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र नरिंदर सिंह निवासी भुलाणा थाना हरियाना, किरनदीप कौर उर्फ प्रीती पुत्री सुरजीत सिंह निवासी गांव मोगा थाना भोगपुर जिला जालंधर, सर्बजीत कौर उर्फ मिंदो पत्नी सुरजीत सिंह निवासी गांव मोगा थाना भोगपुर जिला जालंधर, सुरजीत सिंह उर्फ सीती पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव मोगा थाना भोगपुर जिला जालंधर, निर्मल कौर उर्फ भोली पत्नी नरिंदरजीत सिंह उर्फ सोढी निवासी भुलाणा थाना हरियाना होशियारपुर को गिरफ्तार करके अगली कार्यवाही शुरु कर दी है। जिनमें से एक आरोपी कर्मजीत सिंह (जोकि मृतक निर्मल कौर का पिता है) अभी फरार है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अमनदीप सिंह की पत्नी जोकि शालीमार नगर में एक किराये के मकान में रहती है ने 5 जून 2020 को अपने पति को बताया कि उसकी लडक़ी गुरलीन कौर को दस्त लगने से मौत हो गई है, जिसके बारे में अमनदीप सिंह को बाद में पता चला कि यह सब झूठ है। जिसके चलते उसको हरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी पर शक हुआ, क्योंकि हरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी के उसकी पत्नी निर्मल कौर के साथ नाजायज संबंध थे तथा उसको बाद में पता चला कि उसकी बेटी गुरलीन कौर (5) की हत्या करके गांव बस्सी अलादीन थाना चब्बेवाल में उसके ससुर कर्मजीत सिंह की उपस्थिति में बिना उसको सूचित किए उसका संस्कार कर दिया गया है। अमनदीप ने बताया कि होशियारपुर के गांव किला बरून में उसने अपनी पत्नी निर्मल कौर के नाम पर एक घर भी खरीद रखा है जिसमें थाना सदर की पुलिस ने शकी हालातों में निर्मल कौर की लाश बैडरूम में बरामद की है। बाद में उसे पता चला कि उसका घर हरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी की मौसी सरबजीत कौर पत्नी सुरजीत सिंह निवासी मोगा, नजदीक भोगपुर जिला जालंधर ने खरीदा था। उक्त किला बरुन वाले घर को हथियाने के लिए आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी, उसकी माता निर्मल कौर, मौसी सरबजीत कौर, मौसा सुरजीत सिंह तथा इनकी लडक़ी किरनदीप कौर ने उसकी लडक़ी तथा पत्नी का इस साजिश के तहत कत्ल किया है। जिस पर एसआई सतविंदर सिंह, थाना प्रभारी सदर द्वारा इनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच अमल में लाई गई है।

उन्होंने बताया कि 12 जून 2020 को एएसआई गुरदीप सिंह थाना सदर ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया था। जिसके बाद मृतक निर्मल कौर के पिता करमजीत सिंह के बयान पर 13 जून को 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई थी। इसके पश्चात निर्मल कौर के पति द्वारा विदेश से भेजी गई ई-मेल के आधार पर मामला दर्ज करके जांच की गई तो उक्त आरोपियों द्वारा घर हथियाने के चलते हत्या की बात सामने आई और पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरु की थी, जिसके तहत पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here