मां ईश्वर की ओर से हमें दिया गया एक वरदान: प्रिंसीपल पूजा शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिवाइन पब्लिक स्कूल पुरहीरां होशियारपुर में मदर डे मनाया गया। जिसकी शुरुआत स्कूल कि प्रिंसिपल पूजा शर्मा ने बच्चो को मां का अर्थ बताते हुए कहा कि मां के बिना जीवन संभव नही है, मां जननी है असहनीय शारीरिक कष्ट के उपरान्त वे शिशु को जन्म देती हैं। अपने स्वार्थ को त्यागकर, अपने कष्टों को भूलकर वह बच्चे का पालन-पोषण करती हैं। कहते हैं कि मां ईश्वर के द्वारा हमें दिया गया एक वरदान है जिसकी आंचल की छांव में हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते है और अपने सारे गम भूल जाते हैं। पास भुलाती है जब तुम्हारी आती है, गाने के साथ नर्सरी क्लास के बच्चो ने परफॉर्मन्स देकर इस कार्येक्रम कि शुरुआत की। नितिका, निहालिका, अंकिता ने माये नी माये गाने पर डांस किया।

Advertisements

करण, युवराज, दिलजीत, गुरिंदर आदि ने ब्लेसिंग ऑफ़ बेबे गाने पर भंगड़ा डाल कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल के सभी बच्चो ने अपने माता पिता को याद करते हुए भगवान से उनके लिए लम्बीं उम्र की कामना की और कुछ पंक्तिया बोली मांग लूँ यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले, फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले। सभी बच्चो ने अपनी माता जी को देने के लिए खुद से कार्ड बनाये ढ्ढ अंत में स्कूल के बच्चो ने प्रिंसिपल मैडम को खुद बच्चों के द्वारा बनाया गया एक खास कार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल का स्टाफ कि इलावा सभी बच्चें उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here