विरसा समागम में किड्ज़ लैंड स्कूल के बच्चों ने दिखाया पंजाब का रंग

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। किड्जी किड्ज़ लैंड इंटरनेशनल स्कूल टांडा का वार्षिक समागम ” विरसा ” में बच्चों ने पंजाबी संस्कृति की विभिन्न झांकियां पेश की। प्रिंसिपल दीप्ति गुलाटी तथा एम.डी विवेक गुलाटी के नेतृत्व में हुए वार्षिक समागम में हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। जबकि समागम की अध्यक्षता डी.एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल, एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह, नगर कौंसिल प्रधान हरिकृष्ण सैनी तथा चेयरमैन आर.सी गुलाटी ने की। उक्त सभी मेहमानों ने शमा रौशन कर समागम की शुरुआत की।

Advertisements

समागम का आगाज़ बच्चों ने शब्द गायन के साथ किया। उपरान्त बच्चों ने पंजाबी संस्कृति की झलक पेश करते हुए गिद्धा, भंगड़ा पेश किया मंच का संचालन दीपाली भल्ला ने बखूबी निभाया। मुख्य मेहमान विधायक संगत सिंह गिलजियां ने इलाके में शिक्षा प्रसार में सराहनीय सेवाएं दे रहे स्कूल की सराहना भी की। इस दौरान बिमला गुलाटी, डा. इंदिरा बडवाल, लता पाठक, गोल्डी कलयाणपुर, डा. अंकित गोयल, डा. गुरप्रीत कौर पाबला, डा. सौरभ नागरथ, सुधीर कपूर, आशीष गुलाटी, डा. अनुज, वरिंदर सिंह मसीती, दीप्ती भल्ला, मनप्रीत कौर, गगनदीप कौर, सलिंदर सिंह परमार, नवदीप कौर, रुपिंदर कौर, सरबजीत कौर, सुनीता कुमारी, रमनप्रीत कौर, लवदीप कौर, रविंदर कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here