अड्डा सराय-खुड्डा जरनैली सड़क निर्माण का विधायक गिलजियां ने किया उद्घाटन

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। अड्डा झांवा में हुए एक समागम में उड़मुड़ विधायक संगत सिंह गिलजियां ने अड्डा सराय से खुड्डा तक लगभग 8.21 करोड़ की लागत के साथ बनने वाली लगभग 13 किलोमीटर सडक़ के निर्माण काम का उद्घाटन किया। इलाके के अनेकों गांवों को टांडा होशियारपुर रोड और हाईवे के साथ जोडऩे वाली सडक़ के उद्घाटन करने उपरांत विधायक गिलजियां ने कहा कि हलके की मांग के साथ-साथ उनका अपना भी सपना था।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस सडक़ के निर्माण के साथ-साथ हलके में लगभग 400 किलोमीटर ग्रामीण सडक़ों का निर्माण हो रहा है। विधायक गिलजियां ने इस मौके बताया कि टांडा हलके में तंग पुल को चौड़ा करने के लिए काली वेईं पर गांव फिरोजरोलियां पुल के लिए 35 लाख, प्रेमपुर के लिए 36 लाख, डड्डियां के लिए 34 और रामपुर खेड़ा पुल के लिए 60 लाख रुपए खर्च किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलके के सर्वपक्षीय विकास के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके इलाका निवासियों की तरफ से गांव झांवा की पंचायत ने इस बड़ी सुविधा के लिए विधायक गिलजियां का सम्मान भी किया।

इस मौके जोगिंद्र सिंह गिलजियां, ऐक्सियन मंजीत सिंह, अवतार सिंह खोखर, जिला परिषद सदस्य रवींद्र पाल सिंह गोरा, समिति सदस्य सरपंच सुखविंदर जीत सिंह झावर, सरपंच दविन्दर जीत सिंह बुढ्ढीपिंड, एस.डी.ओ. दविंदर पाल, जे.ई. बलदेव राज, मुरली मनोहर, गुलशन भक्त, सिमरन सैनी, नंबरदार तेज कौर, लखवीर सिंह समझी, जरनैल सिंह कुराला, देशराज शर्मा, सरपंच काबल सिंह, महावीर सिंह, सरपंच हरदीप साबी, सुरिंदर सिंह, सरपंच सतपाल सिंह सत्ती, सरपंच बलबीर सिंह कंधाला शेखा, सरपंच जोगिंद्र सिंह फौजी कालोनी, सरपंच सुरजीत सिंह डुमाना, अश्विनी कुमार, डाक्टर शरनजीत सिंह, सरपंच हरजिंदर सिंह ठाकरी, मनी सहबाज़पुर, अमृतपाल, सनी मियानी, दर्शन सिंह, बिक्की दुबरजी, बिरकमजीत सिंह दबुरजी, बलविंदर सिंह छोटा, बाली सल्लां, प्रीत मोहन सिंह, मनवीर सिंह, सेवा सिंह, अश्विनी प्रधान, सरपंच हरभजन सिंह, पवनदीप सिंह, अमृतपाल सिंह लित्तर, केवल सिंह, मक्खण सिंह, सुखराज सिद्धू, सुखविंदर सिंह,सरपंच गुरबकश सिंह साफ़, महंगा सिंह, जतिंदरपाल सिंह हरसीपिंड, डिंपा मियानी, मास्टर नरिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here